देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। फूड क्राफ्ट संस्थान देवघर में शुक्रवार को रामकृष्ण विवेकानन्द विद्या मंदिर जसीडीह के कक्षा 12 वीं के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसमें संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेन्द्र सिंह लिंगवाल ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण एक व्यापक परामर्श सत्र के साथ शुरू हुआ। जिसका उद्देश्य संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले शैक्षणिक अवसरों और करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपोज़र देने के लिए हम हर सेमेस्टर में ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित कर रहे हैं। छात्रों के लिए इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उन्हें इंडस्ट्री के नवीनतम रुझानों की जानकारी देना है। मौके पर सु...