कानपुर, जनवरी 31 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में फूड रिटेल क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी लाइट वाइट ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। कंपनी के एचआर मैनेजर अनुराग दीक्षित व सिद्धांत सिंह ने होटल मैनेजमेंट के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेकर 12 छात्रों को मैनेजमेंट ट्रेनिंग एंड ऑपरेशनल ट्रेनी के अंतिम राउंड के लिए चयनित किया है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप के प्रति प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...