हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता हाजीपुर होटल मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ने वाले सीनियर और जूनियर छात्रों में गुरुवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना होटल मैनेजमेंट प्रशासन ने सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया गया कि झगड़े में दो छात्र को हल्की चोट आई है। हालांकि इस संबंध में सदर थाने में किसी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर सीनियर और जूनियर छात्रों में झगड़े किसी सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। झगड़े में दो छात्रों को चोट लगी है। अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...