अलीगढ़, नवम्बर 26 -- होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर दबिश,3 दबोचे लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र के अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर स्थित एक होटल में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया। कार्रवाई उस समय हुई जब एक किशोरी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन होटल में सेक्स रैकेट चला रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के एक कमरे से तीनों को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार किशोरी द्वारा दी गई सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम होटल पहुंची। कमरे की जांच में युवक और दो युवतियां मौजूद मिलीं, जिन्हें संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यहां किसी प्रकार का रैकेट संचालित हो रहा था या मामला किसी अन्य विवाद से जुड़ा है। घटना के...