नई दिल्ली, फरवरी 21 -- यूपी के मेरठ में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गुरुवार को टीपीनगर पुलिस के साथ एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। ग्राहक बनकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस भी कमरों में युवक-युवतियां को आपत्तिजनक हालत में देखकर शरमा गई। कमरों में कई युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। आपत्तिजनक सामान भी मिला। मौके से होटल संचालक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें असम और बिहार की तीन युवतियां शामिल हैं। कमरों से आपत्तिजनक सामान मिला है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी। बाईपास स्थित कुछ होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है। दूसरे राज्यों से युवतियों को यहां लाया जाता है। जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दी गई, जिनके नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और टीपीनगर थाने की संयुक्त टीम का गठन किय...