कन्नौज, अक्टूबर 1 -- गुरसहायगंज (कन्नौज), संवाददाता। नगर में संचालित एक होटल में मंगलवार को किशोरी को एक युवक बहलाकर ले गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने छापामार कर होटल संचालक के साथ युवक को गिरफ्तार कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। नगर में संचालित एक होटल की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कई दिनों से नजर बनाए हुए थे। होटल के अंदर एक किशोरी और एक युवक को जाते हुए संगठन के लोगों ने देख लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मंगलवार को होटल पर छापा मारकर युवक द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को होटल बुलाया गया, जहां नदीम नामक युवक ने ...