आगरा, सितम्बर 13 -- यूपी के आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर युवक से ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में एक भाजपा नेता भी बताया जा रहा है। तीनों ने एक होटल में युवक को बुलाकर उसे बेहोश करके उसकी अश्लील वीडियो बनाई। इसके बाद उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आवास विकास कालोनी सेक्टर आठ निवासी युवक की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने उसे शादी कराने का झांसा दिया। लड़की से मुलाकात कराने के लिए जैन होटल बुलाया। आरोप है कि युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद युवती ने योजना के तहत युवक को निर्वस्त्र कर दिया। उसके साथ अपनी अश्लील वीडियो बनवाई। वीडियो दिखाकर युवक को धमकाया गया। दुराचार के मुकदमे में जेल भिजवान...