संभल, मार्च 26 -- मेरठ-बदायूं हाईवे पर सराय पुलिया के पास स्थित हरि बाबा होटल में भीषण आग लगने से होटल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन होटल संचालक ने इसे साजिश बताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तहरीर दी है। कस्बे में सराय पुलिया के नजदीक मेरठ हाईवे पर थाना क्षेत्र के रहने वाले बुद्ध सैन यादव के द्वारा हरि बाबा होटल संचालित किया जा रहा था। वहीं किन्हीं कारणों के चलते होटल बंद पड़ा हुआ था। होटल का अधिकांश निर्माण बांस-बल्लियों के टट्टों से किया गया था। बीती रात अचानक आग भड़क उठी, जिससे होटल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू करवाई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया...