गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने होटल में ठहरकर मोबाइल फोन और नकदी चोरी करने वाले मंगेतर जोड़े को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी किए गए तीन मोबाइल, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के खड्डा निवासी युवक और पड़रौना की रहने वाली युवती 14 जनवरी को शहर के आजाद चौक स्थित होटल मयूर में ठहरे थे। भोर करीब तीन बजे दोनों कमरे से बाहर निकले और रिसेप्शन पर रखे तीन मोबाइल फोन तथा कैश बॉक्स में रखे करीब 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर होटल संचालक ने रामगढ़ताल थाने में सूचना दी। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दोनों बाइक से नौसढ़ की...