कन्नौज, फरवरी 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड से एक होटल पर रंगरलियां मनाने पहुंचे, प्रेमीयुगल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सौरिख थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक दूसरे समुदाय की नाबालिग किशोरी को नगर के सौरिख रोड स्थित एक होटल पर रंगरलियां मनाने के लिए लाया था। होटल संचालक को शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और फिर मामला संदिग्ध देख दोनों को कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद लड़की के परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद कोतवाली पहुंचे लड़की ...