शामली, दिसम्बर 4 -- गुरूवार को शहर के कंडैला चौकी क्षेत्र में उस समय हंगाम खडा हो गया, जब एक युवती को होटल में खींच लिया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और अवैध रूप से संचालित होटलों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने उक्त होटलों में अनैतिक कार्यो को धंधा पुलिस की संलिप्ता के साथ करने का आरोप लगाया। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी बहन के साथ बाइक पर औद्योगिक क्षेत्र से जा रहा था। आरोप है कि जब वह एक होटल के बाहर पहुंचा तो कुछ युवकों ने युवती पर अभद्र कमेंट किए। आरोप है कि कुछ होटल में मौजूद युवकों ने युवती को होटल में खींच लिया। जिसका भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड मौके पर एकत्रित हो गई और जमकर हंगामा किया। पीड़ित ने बताया कि...