प्रमुख संवाददाता, अगस्त 9 -- यूपी के मेरठ के एक होटल में गजब कांड हो गया। यहां आए एक युवक ने होटल में कॉलगर्ल नहीं देने पर गोलियां चला दीं। आरोपी ने होटल मालिकों पर दबाव बनाया और कॉलगर्ल की मांग की। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है। मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला मेरठ के टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल का है। घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है। मेरठ के वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है। होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं। सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और कॉलगर्ल देने की बात कही। सुमित ने कहा कि युवक की इस तरह की मांग से वे हैरान रह गए। उन्होंने युवक को बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं ...