लखनऊ, नवम्बर 15 -- चौक इलाके में बुधवार दोपहर मोबिन होटल में लक्ष्णमपुरी निवासी मो. तुफैल का अजहर, रेहान से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान तुफैल को जमकर पीटा। फिर उसके दोस्त जुबैर समेत कार में डाल लिया और ले जाने का प्रयास किया। असलहा मुंह में डालकर जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि मो. तुफैल और अजहर और रेहान पक्ष से करीब चार लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद है। इस बात को लेकर पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है। तुफैल का आरोप है कि वह अपने दोस्त उजैर जमाली के साथ होटल में खाना खा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया। असलहा लगा दिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि तुफैल ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। दोनों...