हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। होटल में ठहरे यात्री के कमरे से लाखों की चोरी के आरोपी को गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने पुराना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने की चेन, तीन अंगूठियां और 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक 22 मई को होटल गंगा दर्शन में ठहरे यात्रियों के कमरे से नगदी और सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। यात्री त्रिवेणी शर्मा उर्फ सोनू निवासी झूलेलाल मंदिर के पास जहांगीरपुरी, दिल्ली की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आरोपी की पहचान अंबाला कैंट हरियाणा निवासी ले अमित उर्फ पत्तल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया। आ...