शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- जनपद लखीमपुर खीरी के गांव सुंसी निवासी राजपाल कुमार ने बताया कि वह राधा-माधव होटल के रिसॉर्ट में दो साल से काम कर रहे हैं। 12 दिसंबर की रात ग्यारह बजे होटल कार्यालय में मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सो गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। होटल के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। 13 दिसंबर को घटना की जानकारी होने पर राजपाल ने चोर की बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस को तहरीर दी। रविवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...