मुरादाबाद, जुलाई 12 -- ठाकुरद्वारा। शनिवार दोपहर करनपुर रतुपुरा रोड पर नगर के मंडी समिति स्थल के निकट एक होटल में लड़कियों की मौजूदगी पर हंगामा हो गया। पुलिस ने संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नगर के मंडी समिति स्थल के निकट स्थित एक होटल में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे लड़कियां होने के शक पर आसपास की महिलाओं द्वारा 112 नंबर पर कॉल की गई। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल मौके पर पहुंचे। आसपास की महिलाएं और लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने होटल का विरोध किया और कहा कि यहां पर होटल होने से बच्चों पर गलत असर पड़ता है। तलाशी लेने पर उपरोक्त होटल में चार कपल्स और होटल स्वामी मौजूद मिले। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि चारों कपल्स बालिग हैं। चारों महिलाओं को उनके निवास के लिए भेज दिया गया लेकिन होटल में मिले होटल स्वामी सुंदरम पुत्र सुरेश ...