मेरठ, दिसम्बर 19 -- दिल्ली रोड स्थित एक होटल में कमरा खाली कराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। होटल के अंदर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद थाना टीपी नगर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आल हैविन्स होटल के संचालक अचल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। बताया कि होटल में ठहरे कुछ युवकों से तय समय पर कमरा खाली करने को कहा, जिस पर उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने माधवपुरम क्षेत्र में दबिश देकर हिमांशु, रोहित और यश को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...