बलिया, अगस्त 12 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के हनुमानगंज में स्थित एक होटल के संचालक, मैनेजर और कर्मचारियों से मारपीट करने के एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जीराबस्ती निवासी होटल मालिक मोहनीश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मेरे गैराज में कर्मचारी सुखपुरा निवासी कमलेश राजभर के साथ जीराबस्ती अभिषेक तिवारी उर्फ मोनू, रामप्रकाश तिवारी उर्फ मुन्नू, ब्रह्माइन निवासी चंदन सिंह बैठा था। निरीक्षण करते हुए वहां पर पहुंचा तो गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। मुझ बचाने में होटल का मैनेजर संतोष मिश्र, अरविंद पहुंचे तो आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर दिया। हालांकि गोली मिस हो गयी। इसके...