मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। भूडबराल स्थित सालासर बालाजी होटल में शुक्रवार शाम कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ करने के दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी युवकों ने होटल में खाना खा रही महिलाओं से साथ अभद्रता की थी। मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी अभिषेक शर्मा का दिल्ली रोड भूडबराल के पास सालासर बालाजी होटल है। अभिषेक शुक्रवार को काम से बाहर गए थे। तहरीर के अनुसार भूडबराल निवासी अभिनव शर्मा पुत्र देवदत्त कई दिनों से होटल पर खाना खा रहा था लेकिन पैसे नहीं दे रहा था। शुक्रवार शाम को भी वह अपने दो दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचा। इस दौरान बकाया रुपये मांगने पर उसने कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए होटल मालिक को बुलाने की बात कही। इसके बाद आरोपी युवकों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कर्मचारी वीर सिंह के साथ मारपीट की। आरोप...