देवघर, फरवरी 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक स्थित एक होटल में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बोकारो के एक पुलिस पदाधिकारी के परिजन बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए थे। पूजा अर्चना के बाद वे सभी नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम झा चौक के पास स्थित एक होटल में आराम व भोजन के लिए रुके थे। वहां फ्रेश होने के लिए दो महिला श्रद्धालु होटल के शौचालय में चली गईं। इसी दौरान होटल के एक स्टाफ ने महिला श्रद्धालु के वास रूम में झांकने लगा । महिला श्रद्धालु की नजर झांकते हुए युवक पर पड़ी और उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। महिला की सूचना पर परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी 100 डायल पर दी, जिसके बाद पुलिस क...