नोएडा, नवम्बर 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल के शोरूम से एक व्यक्ति ने घड़ी बुक कर होटल में मंगाई। वहां पर कोई अन्य व्यक्ति कार चालक बनकर मिला और घड़ी ले गया। पीड़ित शोरूम मालिक ने एक्सप्रेसवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले अभिलाष सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में घड़ी का शोरूम है। उनके शोरूम में सिद्धार्थ कपूर प्रबंधक हैं। नौ अक्तूबर को एक व्यक्ति हाथ की घड़ी खरीदने के लिए आया। उसने काफी घड़ी देखीं। थोड़ी देर बाद उसे 89 हजार रुपये की घड़ी पसंद आई। उसने घड़ी को बुक करा दिया। सेक्टर-135 स्थित होटल पर डिलीवर करने और वहीं से भुगतान करने की बात कही। सिद्धार्थ ने वहां पर स्टाफ को घड़ी और बिल लेकर भेजा। फोन करने पर होटल के बाहर ...