रोहतास, सितम्बर 14 -- बिहार के रोहतास जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की पर जुल्म की इंतहा कर दी गई। बिक्रमगंज में धनाव पंचायत के जिराखन बिगहा गांव से बहला-फुसला के बेची गई किशोरी दरिंदो के प्रताड़ना से तंग आकर थाने भाग कर आई और अपनी आपबीती सुनाई। किशोरी के बयान पर हरकत में आई पुलिस ने किशोरियों को बहला फुसला कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी को न्यायालय में बयान कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि युवती को बहला फुसला कर पिछले दो मार्च को गायब कर दिया गया था। जिसे लेकर स्थानीय थाने में मार्च महीने में ही किशोरी के परिजनों ने उसके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने कांड संख्या 76/25 अंकित कर कार्रवाई...