जामताड़ा, नवम्बर 22 -- होटल में बेचने के लिए रखा था तीन दिन का बासी मछली पर नहीं हुई कोई कार्रवाई नारायणपुर,प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने शनिवार को नारायणपुर के होटलों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न लाइन होटल एवं मिठाई दुकानों का जांच कर कुछ मिठाइ दुकानों से सेपल जप्त किया गया।।हालाकि जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच के दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के आरंभ लाइन होटल पांडेयडीह में खुलेआम पान मसाला ओर गुटखा बाहर टांग कर बेचते हुए देखा। जिसको लेकर उन्होंने होटल संचालक को धूम्रपान ओर तंबाकू निषेध का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावे जांच के दौरान होटल के फ्रिज में 3 दिन पहले का मछली ओर मसाला रखा हुआ पाया। जिसको लेक...