नई दिल्ली, अगस्त 21 -- मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक बड़ी पार्टी के राजनेता पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस संबंध में पार्टी नेताओं से शिकायत की गई थी, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। जॉर्ज ने पार्टी या नेता का नाम सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है। भारतीय जनता पार्टी के आरोप हैं कि अभिनेत्री जिस युवा नेता पर आरोप लगा रही हैं, वह कांग्रेस विधायक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को जॉर्ज ने एक युवा नेता पर कई बार गंदे मैसेज भेजने के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नेता की तरफ से उन्हें होटल में बुलाया गया था। जब उन्होंने इस संबंध में शिकायत करने की धमकी दी थी, तब भी नेता पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया है कि युवा नेता के साथ कई नेताओं की पत्नियों और बेटियों का भी ऐसा ही अनुभव...