इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इटावा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहा के पास बाइस ख्वाजा रोड स्थित एक होटल में बुधवार की शाम एक महिला ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। महिला की बेटी अपनी दो सहेलियों के साथ उक्त होटल गई थी। घर लौटने के कुछ देर बाद ही किशोरी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन जब उसे संभालने लगे तो उसने उल्टियां करनी शुरू कर दीं। इस पर मां ने घबराकर बेटी से कड़ाई से पूछताछ की।किशोरी ने बताया कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ होटल गई थी और वहां सभी ने कोल्डड्रिंक पी थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जानकारी मिलते ही महिला तत्काल होटल पहुंची और वहां हंगामा करने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को थाने ले जाकर प...