नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -जांच में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर लोन होने की बात भी आई सामने ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में फंदे से लटके मिले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मामले में पुलिस ने मोबाइल को अनलॉक कर लिया है। मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल आत्महत्या का कारण पुलिस पता नहीं लगा सकी है। पुलिस परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। इंदिरापुरम क्षेत्र के वन मॉल होटल के कमरे में पांच नवंबर की सुबह मेरठ के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप सिंह का शव चादर के फंदे से लटका मिला था। वह नोएडा की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और होटल में दो नवंबर से रह रहे थे। पुलिस को कमरे से उनका मोबाइल और लैपटॉप मिला था। होटल में रजत से मिलने एक युवती भी आई थी, जिसक...