बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नगर पुलिस ने बुलंदशहर रोड स्थित एक होटल में रंगरेलियां मनाते हुए दो प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने होटल पर पहुंच कर हंगामा किया। नागरिकों ने होटल पर देह व्यापार करने का आरोप लगाया है। शनिवार को ढ़करौली प्याऊ के निकट एक होटल पर कुछ युवाओं ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों ने होटल में एक अन्य समुदाय के युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर लाने व उसके साथ गलत कृत्य करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवक व युवती को पकड़ा। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील हो गया। लोगों ने बताया कि होटल में पिछले कई माह से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसकी शिकायत भी की गई थी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में ल...