बुलंदशहर, जनवरी 16 -- कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक होटल में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने मौके से एक युवक और युवती को पकड़ा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि जीटी रोड स्थित एक होटल में वेश्यावृत्ति कराने की लगातार जानकारी मिल रही थी। जिसके संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया। जहां से पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक और युवती को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि हिन्दू संगठनों की मांग है कि होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल को सीज कराना चाहिए। कोट- मामले में जानकारी नहीं है। जानकारी की जा रही है। -शोभित कुमार, सीओ खुर्जा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...