नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- प्रयागराज में भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव को अगवा कर हत्या करने वाले उदय यादव ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वकीलों की तरह काली पैंट और सफेद शर्ट में उदय कोर्ट पहुंचा था। रणधीर के साथ पत्नी अंजली और बेटे को लेकर उदय जुलाई में नैनीताल घूमने गया था। इसी दौरान अंजली को रणधीर के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला हो गया था। कुछ दिन बाद अंजली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 अगस्त को रणधीर को भी उदय ने मौत के घाट उतार दिया था। रणधीर की लाश रेलवे ट्रैक पर फेंका था। कई टुकड़े होने से पहचान भी नहीं हो सकी थी। रणधीर की पत्नी ने उदय के खिलाफ तहरीर दी तो एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस ने 28 अगस्त को मामले का खुलासा किया था। उदय का साथ देने वाले करीब आठ लोगों को ग...