गाज़ियाबाद, जून 15 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी व उसके परिजन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट में याचिका डाली। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की शादी साढ़े पांच साल पहले हुई थी। उसने कोर्ट में डाली याचिका में बताया कि पत्नी आते ही परिवार से अलग रहने लगी। बेटी के जन्म के बाद भी उसका व्यवहार नहीं बदला। इसी बीच उन्हें पता चला कि वह किसी युवक से बात करती है। बीते दिनों उसने कॉलेज से मार्कशीट का बहाना बनाकर घर से जाने को कहा तो उन्होंने साथ चलने की बात कही। मगर वह नहीं मानी तो वह घर के पास उसका पीछा करने को रुक गए। आरोप ...