देहरादून, नवम्बर 17 -- देहरादून। होटल में नौकरी कर लौट रहे युवक को ओएनजीसी चौक के पास बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। नरेश निवासी बसंत विहार फेस एक ने कैंट कोतवाली में केस दर्ज कराया। बताया कि उनका भाई भजनलाल उम्र 27 वर्ष राजेंद्रनगर स्थित होटल एलपी रेजिडेंसी में नौकरी करता है। 15 नवंबर की रात करीब 12 बजे होटल से काम करते बसंत विहार स्थित घर जा रहा था। तभी ओएनजीसी चौक रोड पर किशननगर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल भजनलाल को उपचार के लिए पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...