वाराणसी, नवम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर पर भेलूपुर थाने में दयाल टावर होटल के संचालक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि होटल का लाइसेंस भी नहीं है। साथ ही इसमें 10 विदेशी पर्यटकों को नियम के विरुद्ध ठहराया गया था। चौकी प्रभारी विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि होटल में कुछ विदेशी मेहमानों के रुके होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। विदेशी मेहमानों के रुकने के संबंध में फर्म सी के नियमों की अनदेखी पाई गई। स्थानीय पुलिस एवं संबंधित विभाग को बिना सूचना प्रदान दिए ठहराया गया था। होटल मैनेजर ने बताया कि बीएचयू के प्रोफेसर विनोद कुमार तिवारी की ओर से कमरे बुक हैं। होटल का रजिस्ट्रेशन/परमिशन नहीं मिल। पूछने पर बताया गया कि परमिशन के लिए अभी आवेदन किया गया है। होटल मालिक जवाहर नगर निव...