पटना, मई 3 -- बख्तियारपुर स्टेशन के समीप एक होटल में रिश्तेदार की युवती से मिलने का इंतजार कर रहे युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के मसियांमा बिगहा निवासी रौशन कुमार (22 ) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवती का कहना है कि रौशन उसकी दीदी का देवर था। होटल के कमरे में पहुचने पर देखा कि रौशन अचेत अवस्था में बेड पर पड़ा था। यह देख घबरा गई और होटल कर्मी से मदद मांगी। होटल कर्मी ने बीमार युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि रौशन कुमार अपने बहनोई के भाई के बारात में शामिल होकर बाढ से गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे होटल आया था। क...