गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म (पॉक्सो एक्ट) के मामले को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी और बिना सत्यापन के कमरा उपलब्ध कराने वाले होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर होटल में कमरा बुक किया था, जिसके बाद इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। 28 अक्टूबर एक महिला ने पुलिस थाना सदर शिकायत देते हुए बताया कि 13 वर्षीय बेटी का अपहरण हो हो गया है। शिकायत के आधार पर 29 अक्तूरबर को संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपहृत लड़की को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अनुसंधान में पता चला कि एक व्यक्ति ने दोस्ती के बहाने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुष्टि...