चम्पावत, अगस्त 27 -- चम्पावत जिला मुख्यालय के होटल में अंडा और चिकन नहीं परोसा जा सकेगा। इस संबंध में एसडीएम ने व्यापारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं। चम्पावत में एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने कहा कि चम्पावत के होटल में चिकन और अंडा सर्व नहीं किया जा सकेगा। कहा कि बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोई भी होटल स्वामी चिकन और अंडा नहीं परोस सकेगा। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही होटल व्यवसायी अंडे और चिकन की बिक्री कर सकेंगे। उन्होंने व्यापारियों से इस मसले में सहयोग देने की अपील की। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता ...