कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता सैनी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर पड़ोसी जनपद चित्रकूट के युवक ने दरिंदगी की। आरोपी परीक्षा में नहीं बैठने देने का डर दिखाकर युवती को प्रयागराज स्थित होटल ले गया था। यौन शोषण के दौरान उसने वीडियो बना लिया। बाद में इसे प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार मनमानी की। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सैनी क्षेत्र की युवती ने बताया कि वह सिराथू स्थित भगवती प्रसाद दौलतराम महाविद्यालय की छात्रा है। पीड़िता की मानें तो करीब तीन महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए पड़ोसी जनपद चित्रकूट के राजापुर निवासी अनमोल द्विवेदी उर्फ अभि ने उससे संपर्क किया और कहा कि मुलाकात न करने पर परीक्षा में नहीं बैठ पाओगी। इससे सहमी पीड़िता ने आरो...