गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में युवती को होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, मोबाइल पर बातचीत के दौरान उसकी दोस्ती दूसरे समुदाय के युवक से हुई थी। आरोपी ने 27 फरवरी को उसे खाना खिलाने के लिए होटल में ले गया। इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक मार्च को परिजनों के साथ आकर लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दी थी। युवती के मुताबिक, चार महीने पहले लोनी क्षेत्र में रहने वाले दानिश से उसकी मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि 27 फरवरी को दानिश ने उसे शिव ...