गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने सोमवार खुलासा किया है। होटल से सात युवतियों को रेस्क्यू करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। होटल संचालक ही देह व्यापार करवा रहा था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ताहिरपुर कट के पास स्थित होटल ऑर्चिड इन में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर छापा मारा गया। पुलिस टीम ने इस दौरान मौके से इंतजार निवासी डीएलएफ, योगेंद्र कश्यप निवासी सूर्यनगर मुरादाबाद, प्रीतम सिंह निवासी शाहदरा दिल्ली, भूपेंद्र सिंह निवासी खजूरी खास दिल्ली, शिवम निवासी न्यू सीमापुरी दिल्ली, निखिल कुमार निवासी सोमपुरी, दिल्ली, अंकुश निवासी पप्पू कालोनी शालीमार गार्डन और अंक...