फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईपी कॉलोनी में शुक्रवार को दिल्ली की एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जबकि उसका साथी कमरे से फरार हो गया। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मृतक की मां की शिकायत मिली है, जिसमे एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या कैसे हुई? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। मृतक की मां रजिया से शिकायत के आधार पर दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर को सेक्टर-31 थाना पुलिस को सूचना मिली कि आईपी कॉलोनी स्थित एक होटल में युवती की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और होटल प्रबंधन से मामले की जानकारी जुटाई। शव पर चोट के न...