संवाददाता, अगस्त 31 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में चाचा और रूममेट के साथ होटल में डिनर करने गई युवती से अश्लील इशारे कर दो लोगों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर होटल स्टाफ पीड़ित पक्ष को ही दबाने लगा। पुलिस बुलाने पर होटल स्टाफ ने आरोपियों को वहां से निकाल दिया। चाचा ने कृष्णानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। शाहजहांपुर के एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक वेब साइट के जरिए एलडीए कालोनी स्थित एक होटल में ठहरा था। जहां शाम को उसने अपनी भतीजी को डिनर के लिए बुलाया था। भतीजी के साथ उसकी रूम मेट भी थी। जब यह सभी लोग होटल के रेस्टोरेंट में डिनर करने बैठे तो इनकी बगल वाली टेबल पर दो युवक आकर बैठ गए। आरोप है कि युवक दोनों लड़कियों की ओर अश्लील इशारे करने लगे। दोनों युवक उसकी भतीजी के साथ छेड़खानी करने लगे। आरोप है कि युवती और उसके चाचा ...