हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में रुके दिल्ली के एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि भूपतवाला की मुखिया गली के एक होटल में ठहरे एक बुजुर्ग का शव कमरे में पड़ा मिला है। सूचना पर खड़खड़ी चौकी से पुलिस टीम को मौके पर भेजी गई। कमरे के अंदर बाथरूम से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...