अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट क्षेत्र में क्लीनिक में घुसकर 10 लाख रुपये व जेवरात की ठगी करने वाले फर्जी आईपीएस की तलाश में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पता चला है कि आरोपी शहर के एक होटल में ठहरा था। वहां दिए गए आधार कार्ड में उसका पता भुवनेश्वर का है। ऐसे में एक टीम वहां भेज दी गई है। जलालपुर रोड स्थित प्रिंस नगर निवासी भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त योगेंद्र प्रसाद के बेटे डॉ. सचिन का जलालपुर रोड पर सचदेव क्लीनिक है। छह सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे वे क्लीनिक पर थे। तभी सूट-बूट पहने एक व्यक्ति आया। उसने खुद को सीआईडी में अधिकारी बताया और मरीजों की आवाजाही रुकवा दी। फिर बुजुर्ग को बंधक बनाते हुए मारपीट कर दी। अवैध रूप से कमाई करने का भय दिखाकर एनकाउंटर तक की धमकी दे डाली। फिर उनको क्लीनिक के पी...