शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। चौक कोतवाली क्षेत्र में बरेली मोड़ स्थित एक ढाबे पर टेबल खाली न मिलने से नाराज युवकों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर बाहर निकलते समय युवकों की गाड़ी हटाने को लेकर दूसरे जिले के एक न्यायिक अधिकारी के चालक से भी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को कोतवाली ले आई। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। ढाबे पर भीड़ अधिक होने के कारण युवकों को बैठने के लिए टेबल नहीं मिल सकी थी। इसी बात को लेकर उन्होंने ढाबा कर्मचारियों से विवाद शुरू कर दिया। बाहर निकलते समय सड़क पर खड़ी गाड़ियों को लेकर विवाद और बढ़ गया। मौके पर पहुंचे चौक कोतवाल अश्वनी कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थिति संभाली और युवकों को कोतवाली ले आए। पुलिस के अनुसार किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई। तहर...