देवघर, अगस्त 31 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना के पटेल चौक के नजदीक एक होटल में पुलिस छापेमारी में पांच प्रेमी युगल को कमरे से हिरासत में लिया गया है। छापेमारी के दौरान होटल से आपत्तिजनक सामान भी बरामद करने की बात कही जा रही है। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिला थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे में जांच की। हालांकि, छापेमारी को लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान या खबर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान होटल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां पकड़ी गईं, जिसके बाद पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। हिरासत में लिए गए प्रेमी युगल संदिग्ध स्थिति में पाए गए थे, जिससे मामला और गंभीर हो...