रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल के रांची रेलमंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे ई-टिकट की अवैध ब्रिकी को लेकर गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत चले अभियान में आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा, सीआईबी, आरपीएफ रांची की संयुक्त टीम ने मदरसा चौक बलसोकरा, चान्हो के हाइवे लाइन होटल में छापेमारी की। छापेमारी गार्डेन रिच के आरपीएफ साइबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर की गई। इस दौरान जुबैर अहमद (34 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट की बुकिंग में संलिप्त था। आरोपी के पास से दो सक्रिय रेलवे ई-टिकट, पांच पुरानी ई-टिकट जिनकी कीमत 19 हजार रुपये थी, उसे जब्त किया गया। आरोपी ने स्वीकारा कि वह आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट नहीं हैं। वह करीब 325 फर्जी व्यक्तिगत यूजर आइडी के माध्यम से टिकट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.