वाराणसी, अप्रैल 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विवेकानंदपुरम (करौंदी) स्थित होटल में चोरी का ट्रांसफार्मर लगाने में नगवां उपकेंद्र के तत्कालीन अवर अभियंता गणेश चंद्र गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है। वर्तमान में वह विद्युत वितरण खंड-द्वितीय (मऊ) में तैनात हैं। निलंबन की अवधि तक जेई बस्ती के मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय से संबंद्ध रहेगा। पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने रविवार को इस बाबत आदेश दिया है। वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ (चेतमणि) के एक्सईएन प्रकाशदेव पांडेय ने जांच की थी। एमडी के अनुसार विवेकानंदपुरम (करौंदी) निवासी उपभोक्ता राजेश कुमार ने 22 नवंबर 2021 को झटपट पोर्टल पर नौ किलोवॉट के घरेलू संयोजन के लिए आवेदन किया था। विभाग ने तब एस्ट...