देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि शक्ति वाहन संख्या- 01 में प्रतिनियुक्त महिला पुलिसकर्मी ने मंगलवार दोपहर क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बैजु मंदिर गली अवस्थित सियाराम होटल में चोरी करते एक युवक को दबोचा। मामले की जानकारी नगर थाना को देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान नगर निगम कार्यालय के पीछे निवासी फिरोज अंसारी, पिता- कारू अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस ने फिरोज की निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी गए सामान भी बरामद किया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जहां से चोरी गए लाखों रुपए मूल्य के सामान बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि बरामद सामानों में...