मुजफ्फर नगर, मई 28 -- घुटने का दर्द बिना आपरेशन दूर करने का दावा करने वाले पानीपत के चिकित्सक के पास डिग्रियां नहीं मिली। मुजफ्फरनगर के होटल में चल रही ओपीडी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे चिकित्सा अधिकारियों को चकमा देकर चिकित्सक फरार हो गया। मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर झूठ बोलकर मरीजों को ब्रेस उपकरण बेचने वाले चिकित्सक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की तरफ से तहरीर दी गई है। 26 मई 2025 को दैनिक समाचार पत्र में एक विज्ञापन जारी हुआ था, जिसमें डा. बराक नाम के चिकित्सक ने मुजफ्फरनगर के मरीजों को बताया कि वह 27 से 29 मई 2025 तक रेलवे रोड स्थित होटल वैलेनलाइन में लगी ओपीडी में पहुंचकर घुटनों के दर्द से बिना आपरेशन राहत देंगे। इसमें ओपीडी की फीस और घुटने के इलाज की फीस लिखी गई। इसके अलावा अपना प्रचार किया गया। बुधवार को ओप...