लखनऊ, जुलाई 19 -- चिनहट के एक होटल में घुसकर दबंगों ने में रंजिश में संचालक की पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर चिनहट पुलिस एक नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। चिनहट के दयाल रेजीडेंसी निवासी बैकुण्ठ गुप्ता मूलरूप से बलिया के शास्त्रीनगर के रहने वाले हैं। वह चिनहट में ही अपने नाम से होटल चलाते हैं। बैकुण्ठ का आरोप है कि होटल के पास में ही रहने वाले मंगेश पाण्डेय अपने छह साथियों के साथ दो बाइक से होटल पर आए। वह पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपितों ने लाठी- डंडे से उनकी पिटाई कर दी। कर्मचारी अभिषेक ने बीच- बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित अपनी दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले। इंस्पे...