गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- होटल बंद न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी मैनेजर की शिकायत पर जांच में जुटी नंदग्राम पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित होटल में जबरन घुसकर कर्मचारियों से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। मैनेजर के मुताबिक कर्मचारियों के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि होटल बंद न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। नंदग्राम पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर एक नामजद समेत नौ लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ई-ब्लॉक कुंवर सिंह नगर नांगलोई दिल्ली में रहने वाले राजकुमार ने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर बताया कि वह राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी में वीवीआईपी सूट्स के नाम से होटल में मैनेजर के पद पर हैं। 24 दिसंबर को वह अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ ...